BAN vs SL: सीएसके के इस गेंदबाज की लगी लंका, दो ओवर मे दिए पहले 2 रन, बाद मे ऐसी धुलाई हुई की शर्मसार हो गए

4 Min Read
BAN vs SL

BAN vs SL: श्रीलंका टीम अभी बांग्लादेश का दौरा कर रही है। इस दौरे पर श्रीलंका तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे की शुरुआत टी-20 फॉर्मट हुई थी। पिछली रात सिलहट मे हुए पहले टी-20I मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को इस मुकाबले में केवल 3 तीन रन से हरा दिया। लेकिन यह मैच श्रीलंका की तीन रन वाली जीत से ज्यादा उनके स्टार पेसर मथीशा पथिराना की जमकर धुनाई के लिए याद किया जाएगा। दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के जैसे स्लिंग एक्शन वाले इस गेंदबाज की इस मैच मे बांग्लादेश ने रिमांड मे लेकर जमकर धुलाई की।

केवल 4 ओवर मे दिए 56 रन

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने मथीशा पथिराना के चार ओवर के स्पेल में 14 की बड़ी इकॉनमी रेट के साथ 56 रन ठोक डाले, इस मैच मे पथिराना केवल एक विकेट लेने मे सफल रहे। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि उन्होने पहले ओवर में केवल दो रन देकर श्रीलंका के कप्तान नजमुल हसन शंटो को (20) पर ही पवेलियन वापस भेज दिया, लेकिन इसके बाद पथिराना ने अगले तीन ओवर में 54 रन खर्च कर डाले। इस गेंदबाजी के दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के दे दिए। पथिराना को इस मैच में 24 गेंदों के बदले कुल 36 गेंद डालनी पड़ी। उन्होंने 54 में से 12 रन तो 9 वाइड और 3 नो बॉल से ही दे दिए।

आखिरी ओवर में जीती श्रीलंका

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 206 रनो का विशाल टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजो ने बांग्लादेश को 68 पर 4 विकेट लेकर मुश्किल में डाल दिया था। पाथिराना ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन देकर कप्तान का अहम विकेट हासिल किया था। मगर इसके बाद महमूदुल्लाह और जाकिर अली की पार्टनरशिप ने मुकाबले को बांग्लादेश की ओर मोडा था। दोनों ने अर्धशतक भी ठोके थे। पाथिराना ने दबाव मे आकर एक्स्ट्रा रन भी दिए, उन्होंने चार ओवर में 9 वाइड और 3 नो बॉल डाले थे। उनकी ऐसी धुलाई होने के बाद बांग्लादेश को आखिरी के आठ ओवर्स में 106 रन ही बनाने थे। अली ने 34 गेंदों पर 68 रन बना डाले, लेकिन फिर भी बांग्लादेश तीन रन से यह मैच हार गया।

BAN vs SL
              BAN vs SL: Image source – social media

IPL मे सीएसके के लिए खेलते है पथिराना

मथीशा पथिराना दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी टी-20 लीग IPL में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की और से खेलते है। माही ने उन्हें खूब मौके दिए है खुद को साबित करने के लिए। भले ही मैच मे वो अच्छा नही कर पाए, लेकिन 21 साल का यह युवा खिलाड़ी समय के साथ और बेहतर बनता जा रहा है। इंटरनेशनल प्लेयर्स के सामने आख़री के ओवरो में गेंदबाजी करते हुए दिखाई भी दिए है। फंसे हुए मैच को जीत मे तब्दील करने की कला समझ रहे है। पथिराना के पास अब आनेवाले आईपीएल सीजन 2024 में अपना कॉन्फीडेंट बढ़ाना चाहेंगे। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल पदार्पण किया था वो अब तक 12 वनडे और पांच टी-20 खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17 और नौ विकेट हासिल कर चुके हैं।

इसे भी जरूर पढ़े:

IND vs ENG 5th Test: भारत इंग्लैंड को धर्मशाला मे भी सांस नही लेने देगा, पिच ऐसी बनाई की इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ जाए

Team India: यह खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाने का काम कर रहा है, 5वे टेस्ट के बाद सन्यान की घोषणा कर सकता है यह खिलाड़ी

Share this Article
Follow:
मैं ASIYA SHEKH 4 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं। मैं जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हूं। लाइफस्टाइल, मनोरंजन और हेल्थ पर लिखना मेरी स्पेशलाइजेशन है। इसके अलावा मुझे पॉलिटिकल पर भी लिखना पसंद है। मैं फिलहाल 4u Hindi Me के लिए खबरें लिखती हूं। खबरें जो मैं लिखती हूँ वो अच्छी हों और रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे, जो तथ्य हों वो सही हों, इसी पर मेरा पूरा जोर रहता है।
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version