Website For Crying : अब रोने के लिए भी Website आ गई है जब मर्जी चाहे जी भर के रो लो

4 Min Read
Website For Crying

Website For Crying : जैसा की आप सभी लोगो को पता है की जब भी कोई मनुष्य बहुत जादा खुश होता है तो वह हंसता है गाता है और झूमता है, लेकिन वही मनुष्य जब भी कभी भी दुखी होता है तो वह रोता हैं। जैसे जी भर के हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है वैसे ही जी भर के रोना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। हाल के कुछ दिनों मे एक Website है जो चर्चा का विषय बन गई है, जो आमंत्रण दे रही लोगो को अपने आँसू बहाने और रोने के लिए!

कोई भी मनुष्य के लिए रोना एक आम बात है, जो कभी भी कही भी किसी के बातो से या किसी के भावनाओं के द्वारा शुरू हो सकती है, लेकिन मनुष्य केवल तभी रोए जब जरूरी हो या सायद कोई मजबूरी हो या फिर हो सकता है की वह दुखी हो ? कोई आपको कह दे की ‘ओ पाजी कदी हंस भी लिया करो ‘। ये Dialogue ध्यान मे रखते हुए कोई आपसे बोल दे की रो भी लिया करो तो आप क्या कारोंगे। दरअसल जैसे जी भर के हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है वैसे ही जी भर के रोना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। हाल के कुछ दिनों मे एक Website है जो चर्चा का विषय बन गई है, जो आमंत्रण दे रही लोगो को रोने के लिए!

Website For Crying
                                 Website For Crying : image source – Pinterest

आपको सुनने ये बात भले ही बहुत गलत लगे लेकिन यह बात शत प्रतिशत एकदम सच हैं। कहा जा रहा है की Website वाले Science को मानते है वह कह रहे है की रोना स्वास्थ्य के लिए नुक्सान दायक नही है, बल्कि महीने मे 4 से 5 बार रो लो, तो अच्छा ही होता है स्वास्थ्य के लिए। मजे की बात यह की बहुत से Scientists विश्वास करते है की महीने 4 बार रोने मे कोई गलत बात नही हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है ।

Website कौन सी है और फायदे क्या है रोने के?

अंग्रेजी Website Daily Mail के अनुसार माने तो यह Website का नाम cryonceaweek.com रखा हैं। इस Website ने लोगो को आमंत्रण दिया है की वे हमारे Website पर आकर एक Video देखे जो यकीनन आपको रुला ही देगा। इस Website को ध्यान मे रखकर साल 2018 me एक खबर छपी थी, जिसमे सायद आपने देखा होगा की उसमे एक Article भी Link था, उसमे लिखा गया था की रुलाने वाली Movie देखने से मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। जिससे तनाव भी कम होता है।

ऐसे ही एक Website की बात माने तो सोने या हंसने से ज्यादा कारगर Stress Bruster है रोना! और इसके अलावा Sad Song सुनना, Emotional करने वाली Movie देखना या आप पीड़ा जनक किताबे भी पढ़ने से हमारे मानव शरीर की Parasympathetic Nerve सक्रिय हो जाती है। जिससे हमारा दिल के धरकने की गति भी धीमी हो जाती है और मस्तिष्क को आराम देने वाला Effect तयार होता है। सबसे अच्छी बात यह है की रोने की आप केवल हफ्ते मे एक बार भी रोते हो तो बहुत समय तक आपको तनाव से मुक्ति मिल सकती है

Read More : Olympic 2024 in Paris: Lights के शहर मे दर्शकों का मार्गदर्शन टॉप 5 घूमने की जगह

Read More : Co-Founder of Flipkart : जाने क्यों बंसल Brothers का युग समाप्त हो गया

Share this Article
Follow:
4U HINDI ME Desk पर मै ज्यादा तो नहीं कहूँगा पर हाँ थोड़े अनुभवी और कुशल पत्रकार जरुर हैं जो पिछले कई सालों से ख़बरों पर काम कर रहे हैं. 4U HINDI ME की टीम में राजनीति, खेल, सिनेमा, विज्ञान, टेक्नोलॉजी और वैश्विक ख़बरों जैसे अलग-अलग विषयों पर लिखने वाले भरोसेमंद पत्रकार हैं. ये टीम अपने पाठकों के लिए न सिर्फ खबरें ब्रेक करने में आगे है, बल्कि हर खबर का विश्लेषण भी करती है. यह वेबसाइट विश्व समाचारों का ब्यापक कवरेज प्रदान करेगी. हम लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर लोगों के साथ जानकारी साझा करने के लिए करेंगे. हमारा मुख्य उदेश्य आपसभी को सर्बोतम जानकारी प्रदान करना है
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version